ये स्टार क्रिकेटर बना पिता, शेयर की इमोशनल पोस्ट

Aajtak.in/Sports

8  June 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज (Ashes 2023) खेली जानी है. इसके लिए दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं.

एशेज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा भी कर दी गई है. मगर इस सीरीज से पहले एक खुशखबरी सामने आई है.

इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो पिता बन गए हैं. इसका खुलासा बेयरस्टो ने किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की.

विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. साथ ही फैन्स को बताया कि वो बेटे के पिता बन गए हैं.

बेयरस्टो ने पोस्ट में लिखा- मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं और मेरी गर्लफ्रेंड इस दुनिया में एडवर्ड बेयरस्टो का वेलकम करते हैं.

बेयरस्टो ने अपनी पोस्ट में बताया है कि मां और बेटे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बेहद खूबसूरत समय है.

बता दें कि जॉनी लंबे समय तक चोट के कारण क्रिकेट जगत से दूर रहे थे. हालांकि अब वो एशेज 2023 खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं