कोहली से आगे निकलेगा अंग्रेज ख‍िलाड़ी, T20 सीरीज में पक्का टूटेगा ये रिकॉर्ड

11 JAN 2025

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाली है. यहां वो पहले टी20 और फ‍िर वनडे सीरीज खेलेंगी. 

Credit: Getty, AP, AFP 

टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हो रही है 

इस सीरीज में 151 रन पूरा करते ही जोस बटलर कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.  

दरअसल, विराट कोहली के नाम इंग्लैंड-भारत के बीच हुए टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन हैं. 

चूं‍क‍ि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद इस फॉर्मेट से हट चुके हैं, ऐसे में बटलर के पास अब ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. 

विराट कोहली ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ 21 टी20 मैचों में 648 रन बनाए हैं, वहीं बटलर के नाम भारत के व‍िरुद्ध 22 टी20 मैचों में 498 रन हैं.

भारत दौरे के ल‍िए इंग्लैंड टी20आई टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

इंग्लैंड का भारत दौरा 2025   टी20 सीरीज का शेड्यूल पहला टी20, 22 जनवरी, कोलकाता दूसरा टी20, 25 जनवरी, चेन्नई तीसरा टी20, 28 जनवरी, राजकोट चौथा टी20, 31 जनवरी, पुणे पांचवां टी20, 2 फरवरी, मुंबई

वनडे सीरीज पहला वनडे, 06 फरवरी, नागपुर दूसरा वनडे, 09 फरवरी, कटक तीसरा वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद