06 April 2023 By: Aajtak Sports

चालाकी भरा कैच पकड़ इस गेंदबाज ने पलट दी बाजी, बल्लेबाज भी चौंका, VIDEO

Photo: Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है.

Photo: Getty

पंजाब टीम का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम को 5 रनों से करारी शिकस्त दी

Photo: Getty

मैच में पहले पंजाब के कप्तान शिखर धवन का बल्ला चला, जिन्होंने 56 बॉल पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली

Photo: Getty

फिर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने तूफानी गेंदबाजी का कमाल दिखाया और 30 रन देकर 4 विकेट झटके.

Photo: Getty

मैच में एलिस ने फील्डिंग में भी सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने एक ऐसा कैच लिया, जिससे बल्लेबाज भी चौंक गया

Photo: Getty

राजस्थान की पारी का छठा ओवर एलिस ने किया. क्रीज पर जोस बटलर थे और पारी को संभालने की कोशिश में थे

Photo: Getty

तभी ओवर की चौथी बॉल पर बटलर ने बड़ा हिट लगाना चाहा, लेकिन बॉल बैट से लगकर पैड पर लगी और हवा में उछली.

Photo: Getty

यहां बल्लेबाज और सभी को सामान्य बात लगी, पर एलिस ने समझदारी दिखाई और डाइव लगाकर कैच लपक लिया.

Photo: Getty

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बटलर को कुछ समझ नहीं आया. मगर उनका यह कैच पंजाब टीम के लिए बेहद अहम रहा.