IPL का 'डक-मैन'... इस खिलाड़ी ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
By: Aajtak
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में जोस बटलर ने एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
बटलर एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा 5 बार डक (शून्य) पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं
इंग्लिश प्लेयर बटलर के अलावा IPL में अब तक यह शर्मनाक रिकॉर्ड कोई और खिलाड़ी नहीं बना सका है.
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बटलर ने शुक्रवार को यह रिकॉर्ड बनाया. पंजाब किंग्स के खिलाफ वो जीरो पर आउट हुए.
जबकि हर्शल गिब्स, मिथुन मन्हास, मनीष पांडे, शिखर धवन, ओएन मोर्गन और निकोलस पूरन 4-4 बार आउट हुए हैं.
बता दें कि जोस बटलर ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें 30.15 की औसत से 392 रन बनाए हैं
बटलर ने पिछले यानी 2022 सीजन में ऑरेन्ज कैप जीती थी. तब उन्होंने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 863 रन बनाए थे
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न