1 अप्रैल 2024
BCCI, Getty & Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के बीच में ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदल लिया है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान किया. बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बटलर ने नाम बदलने के पीछे की पूरी कहानी बताई.
उन्होंने बताया कि लोग उन्हें गलत नाम से पुकारते हैं. उनके मेडल पर भी उनका नाम गलत ही लिखा है. मां तो अब तक गलत नाम लिखती हैं.
बटलर ने कहा- मैं इंग्लैंड व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर हूं, मगर मुझे मेरी पूरी जिंदगी गलत नाम से पुकारा गया. गली के लोग भी गलत नाम लिखते हैं.
उन्होंने कहा- मेरी मां और मेरे बर्थडे कार्ड पर नाम की स्पैलिंग गलत थी. मेरे MBE (इंग्लैंड का सर्वोच्च सम्मान) मेडल पर भी नाम गलत लिखा हुआ है.
बटलर ने कहा- इसीलिए 13 साल देश के लिए खेलने और दो वर्ल्ड कप जीतने के बाद, इसका समाधान किया है. अब मैं आधिकारिक तौर पर जोश बटलर हूं.
बता दें कि जोस बटलर IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं.
दरअसल, बटलर ने यह ऐलान एक अप्रैल को किया है. ऐसे में फैन्स को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है और वो इसे अब भी अप्रैल फूल मान रहे हैं.