गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेल‍िया को झटका, कोहली को आउट करने वाला गेंदबाज इंजर्ड 

17 DEC 2024 

ऑस्ट्रेल‍िया को गाबा टेस्ट के बीच तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मैच के बीच में इंजर्ड हो गए. 

Credit: AP, Getty

हेजलवुड ने गाबा में तीसरे दिन 5 ओवर फेंके थे, जहां उन्होंने विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था. 

हेजलवुड ने 27वां ओवर फेंका और शुरुआत से ही वे अस्थिर दिखे, उनकी पहली ही गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी. ज‍िसे केएल राहुल ने बाउंड्री के पार भेज दिया. 

अगली गेंद पर राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ स्ट्राइक रोटेट करने के लिए सिंगल लिया, इस पर हेजलवुड परेशानी में दिखे 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बताया कि हेजलवुड को पिंडली की समस्या है और इस तेज गेंदबाज को अपनी चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए मेडिकल स्कैन से गुजरना होगा. 

ऐसे में अब हेजलवुड का इस पारी में दोबारा गेंदबाजी करना भी संदिग्ध हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने कहा कि वह "काफ अवेयरनेस" से पीड़ित हैं. 

बयान में कहा गया, इससे इस पारी में उनका दोबारा गेंदबाजी कर पाना संदिग्ध हो गया है. 

हेजलवुड ने अब तक जो 2 मैच खेले हैं, उनमें यह तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में है. उसने 3 पारियों में 13.17 की औसत से 6 विकेट लिए हैं. 

हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे और गाबा में मैच से पहले टीम में वापस आ गए थे. 

एडिलेड टेस्ट में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड खेले थे, क्योंकि हेजलवुड मैच में नहीं खेल पाए थे. अगर हेजलवुड समय रहते ठीक नहीं होते हैं तो एमसीजी में उनकी वापसी हो सकती है.