6 Sep 2024
Credit: Getty Images
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को एडिनबर्ग में खेला गया.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने तबाही मचा दी. इंग्लिस ने सिर्फ 43 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया.
इंग्लिस ने कुल मिलाकर 49 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें सात चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.
इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
इंग्लिस ने पूर्व कप्तान एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इंग्लिस के अलावा फिंच और मैक्सवेल ने 47-47 गेंदों पर शतक लगाया था.
बता दें कि इंग्लिस ने भारत के खिलाफ साल 2023 में विशाखापत्तनम टी20 में 47 गेंदों पर शतक जड़ा था.
इंग्लिस ऐसे तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दो या उससे ज्यादा शतक जड़े. ग्लेन मैक्सवेल (5) और एरॉन फिंच (2) ही ऐसा कर पाए थे.