भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है.
मुकाबले में दूसरे दिन की समाप्ति के बाद एक इमोशनल मोमेंट सामने आया, जब विराट कोहली ने विंडीज क्रिकेटर जोशुआ दा सिल्वा की मां से मुलाकात की.
बीसीसीआई ने उस खास मोमेंट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जोशुआ कह रहे हैं, 'मेरी मां ने पहले ही बता दिया था कि वह मुझे नहीं बल्कि विराट कोहली को देखने आ रही हैं.'
जोशुआ ने बताया, 'वह बस में थे और मेरी मां ने कहा, देखो यह विराट है. मैंने जाकर खिड़की खटखटाई और विराट बाहर आकर मेरी मां से मिलते हैं.'
25 साल के जोशुआ ने कहा, 'विराट कोहली ने मेरी मां का दिन बना दिया. शायद उनका साल बना दिया.'
जोशुआ दा सिल्वा की मां ने विराट कोहली से मिलने के बाद उन्हें गले लगाया और प्यार से किस किया.
विकेटकीपर बल्लेबाज लजोशुआ दा सिल्वा ने वेस्टइंडीज के लिए अबतक 24 टेस्ट और दो वनडे मुकाबले खेले हैं.