आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल की.
हरारे में खेले गए इस मैच में आयरलैंड की जीत के हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल रहे.
लिटिल ने 10 ओवरों में 36 रन देकर 6 विकेट लिए. वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में किसी आयरिश गेंदबाज की यह बेस्ट गेंदबाजी फिगर रही.
इससे पहले आयरलैंड की तरफ से वनडे में सबसे बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड पॉल स्टर्लिंग के नाम पर था. स्टर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.
देखा जाए तो पहली बार किसी आयरिश तेज गेंदबाज ने वनडे इंटरनेशनल में छह या उससे ज्यादा विकेट लिए.
जोशुआ लिटिल की इस खतरनाक गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे की टीम 166 रनों पर सिमट गई.
जवाब में आयरलैंड की टीम ने 59 गेंद बाकी रहते 167 रनों का टारगेट हासिल कर लिया.