11 AUG 2024
Credit: PTI, IOA
पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से एक पत्रकार ने कहा कि अंग्रेजी में जवाब दीजिए.
इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अंग्रेजी में धाराप्रवाह बोलते हुए पत्रकार की बोलती बंद कर दी.
पहले वीडियो देख लीजिए...
दरअसल, ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा, गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटरसन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
तभी एक पत्रकार ने नीरज और अरशद से पत्रकार ने भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता पर सवाल पूछा. इस दौरान पहले अरशद ने जवाब दिया.
इसके बाद नीरज की बारी आई तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे पत्रकार ने कहा कि आप अंग्रेजी में जवाब दीजिए.
नीरज ने यह सुनते ही कहा-हार्ड जोक... हालांकि इसके बाद नीरज धाराप्रवाह अंग्रेजी में बोले.
वैसे नीरज चोपड़ा का एक इसी तरह का 2019 में वीडियो सामने आया था, तब इंडियन स्पोर्ट्स हॉनर अवार्ड समारोह में मशहूर कमेंटेटर जतिन सप्रू की बोलती नीरज ने बंद कर दी थी.
दरअसल, जतिन इंग्लिश में बोल रहे थे. तब नीरज ने उनसे तपाक से कहा था कि भाई हिंदी में पूछ लो.
पेरिस ओलंपिक 2024 में 8 अगस्त को जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता और अपना नाम ओलंपिक इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया.
नीरज बैक टू बैक इंडीविजुअल इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं.
8 अगस्त 2024 को पेरिस नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.
वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड झटका.
इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर जैवलिन फेंककर अपने नाम किया.