संन्यास ले चुका 40 साल का क्रिकेटर मैदान में उतरा, वजह कर देगी हैरान 

8 OCT 2024

Credit: GETTY/ SOCIAL MEDIA

साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से जीत मिली है. 

इस सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सब दंग रह गए. साउथ अफ्रीका टीम के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी 7 अक्टूबर को मैदान पर फील्डिंग करने आ गए.

दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका टीम के पास एक्स्ट्रा खिलाड़ी नहीं था, ऐसे में बैटिंग कोच को मैदान पर फील्डिंग के लिए आना पड़ गया.

अबू धाबी में हद से ज्यादा गर्मी की वजह से अफ्रीका के कई खिलाड़ी फिट महसूस नहीं कर पा रहे थे.  जिसके वजह से कोच डुमिनी को मैदान में आना पड़ गया.

40 की उम्र में भी जेपी  डुमिनी फील्ड पर काफी फुर्तीले दिखाई दिए. उन्होंने आखिरी ओवर में कई बॉल रोकीं. 

जेपी डुमिनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने अफ्रीका के लिए 46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 टी20 मैच खेला है.

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी की गिनती एक जबरदस्त फील्डर के रूप में भी होती है.

पहले दो मैचों में मिली हार के बाद आयरलैंड ने 69 रनों से आखिरी मुकाबला जीतकर इस सीरीज को खत्म किया. साउथ अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की.