'पत्नी से अलग होने का फैसला...', स्टार क्रिकेटर ने लिया तलाक, पोस्ट वायरल

18 Feb 2025

भारत और साउथ अफ्रीका समेत 8 टीमें इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में हैं. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इससे ठीक पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने पत्नी सू (Sue Duminy) से तलाक ले लिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.

डुमिनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- काफी सोचने-समझने के बाद मैंने और मेरी पत्नी ने अलग होने का फैसला किया है. हम काफी लकी थे कि कई सारे यादगार पल साथ में बिताएं.

डुमिनी ने लिखा- हमारी दो प्यारी बेटियां हैं. इस वक्त हम नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए मैं प्राइवेसी बनाए रखने की मांग करता हूं. हम दोनों दोस्त बने रहेंगे.

डुमिनी की शादी 2011 में सू से हुई थी. जिसके बाद पिछले 14 सालों से दोनों साथ में रह रहे थे. लेकिन अब दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला कर लिया है.

डुमिनी ने 46 टेस्ट में 2103 रन और 199 वनडे मैचों में 5117 रन बनाए. जबकि वो 81 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1934 रन बना चुके हैं. डुमिनी ने IPL के 83 मैचों में 2029 रन बनाए.

इंस्टाग्राम से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी सू ट्रेवल एडिटर के तौर पर ब्लोस मैगजीन में काम करती हैं. इन दोनों की शादी से दो बेटियां भी हैं.