Aajtak.in
Credit: Instagram
हार्दिक पंडया की वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं.
उनके इंस्टाग्राम पर ही 37 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
हाल में उन्होंने पति हार्दिक पंड्या संग इंटीमेट PHOTOS शेयर किए. इसमें कपल साथ में दिख रहा है.
नताशा ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, Je t'aime...और हार्दिक को टैग किया.
Je t'aime एक फ्रेंच Phrase है. इसका मतलब होता है आई लव यू.
ये फोटोज देखकर यूजर्स ने हार्दिक-नताशा को ट्रोल किया. एक शख्स ने लिखा, हार्दिक भाई क्रिकेट पर ध्यान दो.
दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, भैय्या जी की कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है. हालांकि, कई यूजर्स को कपल का यह अंदाज बेहद पसंद आया.
वैसे नताशा मूलत: सर्बिया की रहने वाली हैं. वह पेशे से डांसर, मॉडल और अभिनेत्री हैं.
नताशा ने प्रकाश झा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शुरुआत की.
2014 में वह बिग बॉस 8 में भी नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने नच बलिए 9 में भी हिस्सा लिया था.
नताशा ने हार्दिक पंड्या संग 14 फरवरी 2023 को दोबारा उदयपुर में शादी की थी.उनकी
हार्दिक ने इससे पहले जुलाई 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी.