चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल रेस में भारत और चीन की महिला एथलीट के बीच जमकर हंगामा हुआ.
भारतीय स्टार ज्योति याराजी ने इस रेस में तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जबकि चीन की यानी वू ने सिल्वर मेडल हासिल किया था.
मगर यहां एक ड्रामा भी देखने को मिला. ज्योति समेत बाकी एथलीट्स ने आवाज उठाई की चीनी प्लेयर ने गलत स्टार्ट लिया था.
चीनी एथलीट इतनी बेईमान निकली कि उसने उलटे ज्योति पर ही गलत स्टार्ट लेने का आरोप लगा दिया. तब ज्योति संदेह के घेरे में आ गई थी.
घटना का रीव्यू करने पर अंपायरों ने ज्योति ही डिस्क्वालिफाई करने का फैसला किया. मगर ज्योति अड़ गईं और मैदान नहीं छोड़ा.
जबकि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि चीनी एथलीट ने ही गलत स्टार्ट लिया था. इसके बाद बाकी एथलीट उनके पीछे दौड़ पड़े थे.
मगर अधिकारियों ने दोनों एथलीट को दौड़ने के लिए कहा, लेकिन बाद में चीन की यानी वू से मेडल छीन लिया और उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया.
इस तरह सच्चाई की जीत हुई. ज्योति को सिल्वर मेडल मिला और उन्होंने चीनी एथलीट की बेईमानी उजागर करते हुए हेकड़ी निकाल दी.