श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने रिकॉर्डबुक की तहस-नहस, दुन‍िया में पहली बार हुआ ऐसा 

27 SEP 2024 

Credit: AP 

श्रीलंका के काम‍िंदु मेंड‍िस ने इत‍िहास रच दिया है, वह दुन‍िया के पहले ऐसे ख‍िलाड़ी बन गए हैं, ज‍िन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने शुरुआती 8 मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाया हो. 

काम‍िंदु ने डेब्यू के बाद से अब तक खेले गए 8 टेस्ट मैचों की पार‍ियों में 8 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. 

2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से मेंडिस ने अपने आठ टेस्ट मैचों में से प्रत्येक में कम से कम एक अर्धशतक दर्ज किया है. 

उन्होंने उनमें से चार को शतक में बदल दिया है, इसमें 164 उनका अब तक का हाइएस्ट स्कोर है. 

वह आज (27 स‍ितंबर) न्यूलीलैंड के ख‍िलाफ टेस्ट मैच में एंजेलो मैथ्यूज के साथ खेलेंगे. 

काम‍िंदु ने गुरुवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. 

आठ मैचों में 873 रन (26 स‍ितंबर तक) के साथ मेंडिस का एवरेज 79.36 का है. वह पहले ही श्रीलंका को मुश्किल परिस्थितियों से बचा चुके हैं. 

डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर 8 - कामिंडू मेंडिस* 7 - सऊद शकील 6 - बर्ट सुटक्लिफ 6 - सईद अहमद 6 - बेसिल बुचर 6 - सुनील गावस्कर