कामरान ने अर्शदीप पर किया भद्दा कमेंट, ट्रोल हुए तो भज्जी से मांगी माफी

11 जून 2024 

Credit: AFP, Reuters, Getty, Social Media 

T20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (6 जून) को टीम इंड‍िया ने पाकिस्तानी टीम को 6 रनों से मात दी. इस मुकाबले में आख‍िरी ओवर अर्शदीप सिंह ने किया था.

अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन नहीं बनने दिए थे. उन्होंने एक विकेट लेकर 11 रन दिए.

अर्शदीप ने मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन नहीं बनने दिए और एक विकेट लेकर 11 रन दिए थे.

इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर कामरान अकमल ने लाइव टीवी शो में अर्शदीप को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी.

वीडियो वायरल होने पर कामरान अकमल बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, बाद में उन्होंने अपने इस कमेंट पर माफी भी मांगी और X पर पोस्ट शेयर किया. 

कामरान ने लि‍खा- मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर बहुत खेद व्यक्त करता हूं और हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं. मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूँ और मेरा कभी किसी को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं था. मैं सच में माफी चाहता हूं. 

कामरान के इस कमेंट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह बुरी तरह भड़क गए थे. भज्जी ने सोशल मीडिया पोस्ट में ल‍िखा था कि सिखों ने ही तुम्हारी मां-बहनों को बचाया था.

भज्जी ने इस पोस्ट में लिखा था- लख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जानना चाहिए. 

भज्जी ने इस पोस्ट में लिखा था- लख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जानना चाहिए. हरभजन सिंह ने आगे लि‍खा था कि शर्म आनी चाहिए आपको... थोड़ा आभार तो दिखाओ.