72 रनों की जरूरत, 9 प्लेयर आउट... 11वें नंबर के खिलाड़ी का तूफान, जिताया मैच

9 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

ऑस्ट्रेलियाई घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में सोमवार (9 अक्टूबर) को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.

यह मैच न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच हुआ, जिसमें  गुरिंदर संधु और केन रिचर्ड्सन हीरो रहे.

मैच में वेल्स की टीम 44.1 ओवर में 217 रन ही बना सकी थी. तब क्वींसलैंड को जीत के लिए 218 रन चाहिए थे.

लक्ष्य के जवाब में क्वींसलैंड की हालत खराब हो गई और टीम ने 146 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे.

क्वींसलैंड को 145 गेंदों पर 72 रनों की जरूरत थी. तब गुरिंदर क्रीज पर थे और रिचर्ड्सन 11वें नंबर पर उतरे थे.

इसके बाद दोनों ने नाबाद 73 रनों की साझेदारी की और टीम को 37.2 ओवर में ही मुकाबला जिताया.

रिचर्ड्सन ने आखिर में छक्का लगाकर मैच जिताया. उन्होंने 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 5 चौके लगाए.

दूसरी ओर गुरिंदर संधु भी 46 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने भी अपनी दमदार पारी में 6 चौके जमाए.