01 Mar 2024
Credit: Getty/AFP/tvnz+
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन के साथ दुखद वाकया हुआ.
विलियमसन मिचेल स्टार्क के ओवर में रन लेने के दौरान साथी खिलाड़ी विल यंग से टकरा गए.
इसी बीच मार्नस लाबुशेन ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो कर दिया. विलियमसन क्रीज से बाहर पाए गए.
विलियमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. विलियमसन 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में रन-आउट हुए हैं.
इससे पहले वह 26 जनवरी 2012 को जिम्बाब्वे के खिलाफ नेपियर टेस्ट में रन-आउट हुए थे.
कुल मिलाकर विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार रन-आउट हुए. वह जिम्बाब्वे के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार रन-आउट हुए हैं.
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन के नाबाद 174 रनों की बदौलत पहली पारी में 383 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम अपनी पहली पारी में 179 रन ही बना सकी.