टीम इंड‍िया को WC के पहले मैच में म‍िली टेंशन, ये कंगारू बल्लेबाज मचाएगा तबाही

29 Sep 2023

By: Sports Team

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में इंजर्ड एश्टन एगर की जगह मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है. 

Credit: Getty/Social Media

ऐसे में वो भारत के पहले वर्ल्ड कप मैच में रोह‍ित शर्मा एंड कंपनी का खेल खराब कर सकते हैं. दोनों ही टीमें 8 अक्टूबर को चेन्नई में भ‍िड़ेंगी. 

मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती वर्ल्ड कप के लिए घोष‍ित 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. 

दक्षिण अफ्रीका में लाबुशेन ने पांच मैचों में 70.75 के एवरेज से 283 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे थे. 

वहीं उन्होंने भारत के ख‍िलाफ हाल में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 46 की औसत से 138 रन बनाए थे. 

ट्रेविस हेड ने अपनी चोट के बावजूद टीम में जगह बनाने में बरकरार रहे. वो टूर्नामेंट के बीच मैच खेल सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, 

सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.