कंगारू टीम के व‍िजय रथ पर ब्रेक, इस अंग्रेज कप्तान ने तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड 

25 SEP 2024

Credit: AP, Getty, ECB, Reuters

ऑस्ट्रेल‍िया के वनडे मैचों में चले आ रहे 14 मैचों के व‍िजयरथ पर आख‍िरकार ब्रेक लग ही गया. 

चेस्टर ली स्ट्रीट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेल‍िया को 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में DLS मैथड के तहत 46 रनों से हराया. 

24 स‍ितंबर को बार‍िश से प्रभाव‍ित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले खेलते हुए 304/7 का स्कोर खड़ा किया. 

जवाब मे इंग्लैंड की टीम 37.4 ओवर में 254/4 का स्कोर बना चुकी थी. उस समय अंग्रेज टीम रनों के ल‍िहाज से ऑस्ट्रेल‍िया से आगे थी. इस कारण उसे जीत म‍िल गई. 

वहीं इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान 25 वर्षीय हैरी ब्रूक ने 94 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली. इस तरह वह इंग्लैंड की ओर से वनडे फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले कप्तान भी बन गए. 

इससे पहले यह रिकॉर्ड एल‍िएस्टर कुक के नाम था, उन्होंने साल 2011 में 26 साल और 190 दिनों की उम्र में श्रीलंका के ख‍िलाफ शतक लगाया था. 

वैसे वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेल‍िया के नाम ही पहले से दर्ज था. 

ऑस्ट्रेल‍िया ने 11 जनवरी 2003 से लेकर 24 मई 2003 के बीच तब लगातार 21 वनडे मैच जीते थे. यह वह दौर था जब ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम की कमान र‍िकी पोंटिंग संभाल रहे थे. 

वहीं ओवरऑल सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेल‍िया की महिला टीम के नाम है. ज‍िसने 12 मार्च 2018 से लेकर 24 स‍ितंबर 2021 के बीच कुल 21 वनडे मैच जीते थे.