1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को लेकर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग कपिल देव के हाथ बांधकर किसी कमरे में ले जाते दिखाई दे रहे हैं
कपिल देव के मुंह को कपड़े से बांधा हुआ भी दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है
यह वीडियो पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शेयर किया, इसके बाद से ही हर फैन्स यही पूछ रहा है कि आखिर हुआ क्या है?
गंभीर ने लिखा- क्या किसी और को भी यह वीडियो मिला है? उम्मीद करता हूं कि ये कपिल देव ना हों और कपिल पाजी ठीक हों.
दूसरी ओर कपिल देव ने भी इस वीडियो पोस्ट के रिप्लाई में कुछ नहीं लिखा है. ना ही उन्होंने अपने बारे में कोई अपडेट दिया है.
वीडियो देखकर लग रहा है कि यह किसी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान की क्लिप है. कुछ फैन्स ने कमेंट में भी यही दावा किया है.