कपिल ने नहीं फेंकी एक भी नो-बॉल? इन 5 रिकॉर्ड के मामले में नंबर-1

6 JAN 2025

Credit: Getty/India Today

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव 6 जनवरी (सोमवार) को 66 साल के हो गए. कपिल देव का शुमार दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में किया जाता है.

कपिल की कप्तानी में ही भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था. कपिल ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए. कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी रहे जिनका टूटना अब भी मुश्किल है.

1. बतौर कप्तान एक टेस्ट पारी में बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है. कपिल देव ने नवंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में दूसरी पारी में 83 रन देकर 9 विकेट लिए. कपिल का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है.

2. कपिल देव भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज है. कपिल देव के नाम 434 विकेट दर्ज हैं.

3. कपिल देव भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कपिल देव ने साल 1983 में कुल 75 टेस्ट विकेट लिए थे.

4. कपिल देव इकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने किसी टेस्ट सीरीज में 250 प्लस रन बनाए और 30 प्लस विकेट लिए. कपिल ने 1979-80 के पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लेने के साथ ही 278 रन बनाए थे.

5. कपिल देव इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 5000 से ज्यादा रन बनाए और 400 से ज्यादा विकेट लिए. 

कई लोग ये मानते हैं कि कपिल देव ने इंटरनेशनल करियर में एक भी नो-बॉल नहीं फेंकी. आपको बता दें कि लोगों का ये दावा गलत है. साल 1994 में खेली गई सिंगर वर्ल्ड सीरीज के तीसरे मैच में कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नो-बॉल फेंकी थी. उस मैच में 2 नो-बॉल फेंकी गई थीं. 

कपिल के अलावा भारत के ही मनोज प्रभाकर ने भी एक नो-बॉल फेंकी थी. उस सिंगर वर्ल्ड सीरीज में भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान श्रीलंका ने भाग लिया था. फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से पराजित किया था.

ये एकमात्र मौका नहीं रहा, जब कपिल देव के नो बॉल फेंकने का सबूत मिलता है. कपिल देव ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच साल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेला था. 

उस टेस्ट मैच का पहला ओवर कपिल देव ने ही डाला था. अपने पहले ही ओवर में कपिल देव ने एक नो-बॉल भी फेंकी थी. इसका वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद है. इन दो उदाहरणों से साबित होता है कि कपिल देव ने अपने इंटरनेशनल करियर में नो-बॉल फेंकीं.

कपिल देव ने अपने 16 साल के टेस्ट करियर में 131 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 31.05 की औसत से 5248 रन बनाए और 434 विकेट अपने नाम किए. कपिल देव ने टेस्ट करियर में 8 शतक और 27 अर्धशतक जमाए थे. उन्होंने 23 बार पारी में 5 विकेट और मुकाबले में दो बार 10 विकेट भी अपने नाम किए.

कपिल देव ने भारत की ओर से कुल 225 वनडे इंटरनेशनल खेले, जिसमें उन्होंने 95.07 के स्ट्राइक रेट और 23.79 की औसत से कुल 3783 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में कपिल देव के नाम एक शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 27.45 की एवरेज से 253 विकेट भी अपने नाम किए थे.