23 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

फिटनेस पर कोहली की तारीफ, रोहित को फटकार! कपिल देव ने सुनाई खरी-खरी

Photo: Getty and BCCI

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 4 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त बनाई है.

Photo: Getty and BCCI

रोहित शर्मा को लगातार अपने बढ़ते वजन और अपनी फिटनेस को लेकर आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं

Photo: Getty and BCCI

इस बार 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने रोहित को फिटनेस के लिए खरी-खरी सुनाई.

Photo: Getty and BCCI

कपिल देव ने फिटनेस के मामले में विराट कोहली की तारीफ की. कहा कि सबको उनके जैसा होना चाहिए.

Photo: Getty and BCCI

कपिल देव ने एक चैनल से कहा- कप्तान को फिट होना चाहिए. अगर फिटनेस नहीं है, तो ये शर्म की बात है.

Photo: Getty and BCCI

कपिल देव ने कहा- रोहित को और मेहनत करनी होगी. टीवी पर उनका वजन ज्यादा लगता है.

Photo: Getty and BCCI

उन्होंने कहा- इतना अच्छा कप्तान है, उसे फिट होना चाहिए. कोहली देखते हैं, तो कहते हैं क्या फिटनेस है.