9 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI/Instagram/X
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की सेहत उतनी दुरुस्त नहीं है. 52 साल के कांबली को ठीक से चल पाने में मुश्किल होती है.
कांबली शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. हाल ही में कांबली अपने कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिखे थे.
उस कार्यक्रम में उनके पुराने दोस्त सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे. तब सचिन ने कांबली से मुलाकात की थी.
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव कांबली की मदद करने को तैयार हैं. लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है.
कपिल देव चाहते हैं कि कांबली पहले खुद की मदद करें. यानी कांबली नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए खुद को रिहैब केंद्र में भर्ती कराएं.
कपिल देव ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'हम सभी को उनका सपोर्ट करने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन हमारे से अधिक उन्हें खुद का सपोर्ट करना है.'
कपिल देव कहते हैं, 'अगर कोई व्यक्ति खुद का ख्याल नहीं रख सकता तो हम उसका ख्याल नहीं रख सकते. हमने जो देखा है, उससे सभी क्रिकेटर बहुत दुखी हैं.'
कपिल देव ने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि उनके सबसे करीबी दोस्त उन्हें कुछ मदद दिलवाएं, ताकि वह खुद का ख्याल रख सकें और रिहैब में वापस जा सकें. लोगों को यह बीमारी होती है लेकिन आपको रिहैब में वापस जाना पड़ता है.'
कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे.
वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.