इन क्रिकेटर्स के किरदार पर बनी है फिल्म 83
'83' फिल्म की कहानी 1983 के उस ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है, जिसमें कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने जीता था.
फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव के रोल में हैं, वहीं ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, जतिन सरना, हार्डी संधू, साहिल खट्टर और आर बद्री अन्य खिलाड़ियों का रोल कर रहे हैं.
पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत का रोल जीवा निभा रहे हैं.
श्रीकांत भारत के ओपनिंग बैट्समैन थे. वह गावस्कर के साथ मिलकर पारी की शुरुआत किया करते थे.
सुनील गावस्कर का किरदार ताहिर राज भसीन निभा रहे हैं.
इस लुक में ताहिर लिटिल मास्टर की तरह स्ट्रेट ड्राइव लगाते नजर आ रहे हैं.
जतिन सरना इस फिल्म में यशपाल का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
यशपाल टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर थे. उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
रवि शास्त्री का रोल धैर्य कारवा निभा रहे है.
धैर्य कारवा इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में नज़र आए थे.
अदिनाथ कोठारे इस फिल्म में दिलीप वेंगसरकर का किरदार निभा रहे हैं.
दिलीप वेंगसरकर इस टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक थे.
रौजर बिन्नी का किरदार निशांत दहिया दीभा रहे हैं.
भारत के लिए रौजर बिन्नी ने इस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
मोहिंदर अमरनाथ का किरदार साकिब सलीम निभा रहे हैं.
साकिब सलीम पहले भी अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस कर चुके हैं. उनकी वेब सीरीज रंगबाज लोगों को बहुत पसंद आई थी.
विकेट कीपर सैयद किरमानी का रोल साहिल खट्टर निभा रहे हैं.
एमि वर्क बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभा रहे हैं.
बलविंदर सिंह संधू भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज थे.
मदन लाल सिंह का किरदार पंजाबी सिंगर हार्डी संधू निभाते नजर आएंगे.
मदन लाल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज थे.