30th November 2021 By: Siddharth Rai

इन क्रिकेटर्स के किरदार पर बनी है फिल्म 83

 '83' फिल्म की कहानी 1983 के उस ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है, जिसमें कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने जीता था.

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव के रोल में हैं, वहीं ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, जतिन सरना, हार्डी संधू, साहिल खट्टर और आर बद्री अन्य खिलाड़ियों का रोल कर रहे हैं. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत का रोल जीवा निभा रहे हैं. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

श्रीकांत भारत के ओपनिंग बैट्समैन थे. वह गावस्कर के साथ मिलकर पारी की शुरुआत किया करते थे. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

सुनील गावस्कर का किरदार ताहिर राज भसीन निभा रहे हैं. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

इस लुक में ताहिर लिटिल मास्टर की तरह स्ट्रेट ड्राइव लगाते नजर आ रहे हैं. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

जतिन सरना इस फिल्म में यशपाल का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

यशपाल टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर थे. उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

रवि शास्त्री का रोल धैर्य कारवा निभा रहे है. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

धैर्य कारवा इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में नज़र आए थे. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

अदिनाथ कोठारे इस फिल्म में दिलीप वेंगसरकर का किरदार निभा रहे हैं. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

दिलीप वेंगसरकर इस टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक थे. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

रौजर बिन्नी का किरदार निशांत दहिया दीभा रहे हैं. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

भारत के लिए रौजर बिन्नी ने इस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

मोहिंदर अमरनाथ का किरदार साकिब सलीम निभा रहे हैं. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

साकिब सलीम पहले भी अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस कर चुके हैं. उनकी वेब सीरीज रंगबाज लोगों को बहुत पसंद आई थी. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

विकेट कीपर सैयद किरमानी  का रोल साहिल खट्टर निभा रहे हैं. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

एमि वर्क बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभा रहे हैं.

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

बलविंदर सिंह संधू  भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज थे. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

मदन लाल सिंह का किरदार पंजाबी सिंगर हार्डी संधू निभाते नजर आएंगे. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 

मदन लाल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज थे. 

Pic Credit: 83thefilm Instagram 
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More