'मुझे बस इतना...', करुण नायर का छलका दर्द, भारत के लिए जड़ चुके तिहरा शतक

2 Mar 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty

करुण नायर का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बोल रहा है. करुण नायर ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ा. 

करुण ने विदर्भ की दूसरी पारी में 295 बॉल पर 135 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और दो सिक्स शामिल रहे.

करुण नायर के फर्स्ट क्लास करियर का ये 23वां और मौजूदा घरेलू सीजन का 9वां शतक रहा. अब करुण जैसी फॉर्म में हैं, वैसे में वो भारतीय टीम के लिए भी सेलेक्शन की रेस में आ गए हैं.

अब करुण से टीम इंडिया में वापसी को लेकर सवाल किया गया. इस पर करुण ने कहा, 'मैं इस प्रश्न का जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं. मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.'

करुण कहते हैं, 'मुझे बस इतना कहना है कि मुझे हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना है. मुझे अपना काम बेहतरीन तरीके से करना है.'

करुण ने शतक लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ नौ उंगलियां दिखाई थीं. इसे लेकर करुण ने कहा, 'मैं इस मैच से पहले ही बोल रहा था कि मेरे पास आठ शतक हैं. अगर मैं एक और शतक लगाता हू, तो मैं नौ दिखाऊंगा.'

करुण ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कुल 9 मैचों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले. करुण के दमदार प्रदर्शन के दम पर विदर्भ तीसरी बार रणजी चैम्पियन बनने में कामयाब रहा.

करुण ने विजय हजार ट्रॉफी 2024-25 में धांसू प्रदर्शन किया था. करुण ने 8 पारियों में 389.50 के एवरेज से 779 रन बनाए थे. इसमें पांच शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे.

33 साल के करुण नायर दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. तब नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 303* रनों की पारी खेली थी.

हालांकि उस तिहरे शतक के बाद करुण कुछ टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.