शतक पर शतक... करुण नायर ने फिर काटा गदर, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?

1 Mar 2025

Credit: BCCI/Getty/PTI

घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला जमकर बोल रहा है.

करुण ने अब केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ा है. करुण ने विदर्भ की दूसरी पारी में 184 गेंदों पर शतक पूरा किया.

करुण नायर के फर्स्ट क्लास करियर का ये 23वां और मौजूदा घरेलू सीजन का 9वां शतक रहा.

देखें वीडियो

करुण ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कुल 9 मैचों में 850 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले.

करुण ने विजय हजार ट्रॉफी 2024-25 में धांसू प्रदर्शन किया था. करुण ने 8 पारियों में 389.50 के एवरेज से 779 रन बनाए थे. इसमें पांच शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे.

33 साल के करुण नायर जैसी फॉर्म में हैं, वैसे में वो भारतीय टीम के लिए सेलेक्शन की रेस में आ गए हैं.

करुण दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. तब नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 303* रनों की पारी खेली थी.

हालांकि उस तिहरे शतक के बाद करुण कुछ टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया.

करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. करुण ने भारत की ओर से 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं. जबकि वह भारत के लिए दो वनडे मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने कुल 46 बनाए. 

रणजी फाइनल की बात करें, तो विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए. जवाब में केरल की पहली पारी 342 रनों पर सिमट गई. अब दूसरी पारी में विदर्भ के बैटर्स ने शानदार बैटिंग की है.