16 JAN 2025
Credit: Getty/BCCI/X
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का बल्ला जमकर बोल रहा है.
करुण ने 16 जनवरी (गुरुवार) को महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में महज 44 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
इस दौरान करुण ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से आखिरी ओवर में 24 रन बटोरे.
देखें वीडियो
करुण नायर की तूफानी पारी के दम पर विदर्भ की टीम ने 50 ओवरों में तीन विकेट पर 380 रन बनाए.
करुण ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सात पारियों में 752 के एवरेज से 752 रन बनाए हैं. करुण ने 112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122* और 88* के स्कोर बनाए हैं.
यानी वो पांच शतक जड़ चुके हैं. करुण विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में एन. जगदीशन की बराबरी पर आ चुके हैं.
33 साल के नायर दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. तब नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 303* रनों की पारी खेली थी.
हालांकि उस तिहरे शतक के बाद करुण कुछ टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया.
करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब करुण जैसी फॉर्म में हैं, ऐसे में वो चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन की रेस में आ गए हैं.
करुण नायर ने भारत की ओर से 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं. जबकि वह भारत के लिए दो वनडे मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने कुल 46 बनाए.