664 का एवरेज, 5 शतक... बल्ले से आग उगल रहा ये क्रिकेटर, कभी जड़ा था तिहरा शतक

13 JAN 2025

Credit: BCCI/Getty/PTI

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का बल्ला जमकर बोल रहा है. 

करुण शतक पर शतक जड़ रहे हैं. करुण ने अब तक 6 पारियों में 664 की औसत से 664 रन बनाए हैं.

करुण ने मौजूदा टूर्नामेंट में 112*, 44*, 163*, 111*, 112 और 122* के स्कोर बनाए हैं. यानी वो पांच शतक जड़ चुके हैं.

करुण विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब एन. जगदीशन की बराबरी पर आ चुके हैं.

देखें वीडियो

करुण की बल्लेबाजी के दम पर विदर्भ की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 16 जनवरी को महाराष्ट्र से होगा.

करुणा नायर ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. वह दो वनडे मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने कुल 46 बनाए. 

33 साल के नायर दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. तब नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 303* रनों की पारी खेली थी.

हालांकि उस तिहरे शतक के बाद करुण कुछ टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया.

करुण नायर ने भारत की ओर से 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए. करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

अब करुणा नायर जैसी बैटिंग कर रहे हैं उससे वो चयनकर्ताओं के रडार पर आ चुके है. क्या पता आने वाले समय में वो फिर से भारत के लिए खेलते दिख जाएं.