17 JAN 2025
Credit: Getty/X/BCCI
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के कप्तान करुण नायर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.
करुण ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सात पारियों में 752 के एवरेज से 752 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल रहे.
करुण की कप्तानी में विदर्भ की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना 18 जनवरी को कर्नाटक से होगा.
अब करुण जैसी फॉर्म में हैं, वैसे में वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी सेलेक्शन की रेस में आ गए हैं.
करुण ने इसी बीच अपनी फॉर्म और टीम इंडिया में फिर से वापसी को लेकर इमोशनल बयान दिया है. करुण का इस दौरान दर्द भी छलक पड़ा.
करुण ने पीटीआई से कहा, 'सपना हमेशा देश के लिए खेलना होता है. इसलिए, सपना अब भी जिंदा है. यही कारण है कि हम यह खेल खेलते हैं. हमारा एकमात्र लक्ष्य देश के लिए खेलना था. मैंने कुछ भी अलग नहीं किया है. इसमें कोई रहस्य नहीं है.'
करुण कहते हैं, 'मुझे लगता है कि यह बस वर्षों की कड़ी मेहनत और दृढ़ता का नतीजा है. हर दिन को एक नए दिन के रूप में लेना और यह सुनिश्चित करना कि मैं अपनी हर पारी का सम्मान करूं.'
करुण ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरी तीसरी वापसी है. मुझे वही करना जारी रखना होगा जो मैं इस समय कर रहा हूं. मैं जितने भी मैच खेलता हूं, उसमें रन बनाने की कोशिश करता हूं. मैं यही कर सकता हूं. बाकी सब कुछ मेरे नियंत्रण में नहीं है.'
करुण ने बताया, 'अगर मैं कहूं कि मुझे डर नहीं लगा तो यह गलत बात होगी. मुझे लगता है कि किसी को भी ऐसी फीलिंग आ सकती है. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा. मुझे बस यह ख्याल था कि यह कहां जा रहा है. मैं क्या कर रहा हूं. यह कैसे हुआ.'
उन्होंने कहा, 'आपको उस दौर से बाहर आने और यह समझने में कुछ समय लगता है कि क्या हो रहा है और फिर आपको क्या करना चाहिए. इसलिए, मैंने खुद से कहा कि मुझे शून्य से शुरुआत करनी होगी. खुद को कुछ साल देना होगा और देखना होगा कि यह कहां तक जाता है.'
33 साल के नायर दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. तब नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 303* रनों की पारी खेली थी.