'कौन सा नशा किया है', श्रेयस के शतक पर रोहित को अचानक क्या हुआ? 

15 NOV 2023 

Credit: Getty, ICC

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हुआ. 

 इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला एकदम सटीक साबित हुआ. 

भारत ने शानदार बल्लेबाजी की, भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में बनाया 397/4 का स्कोर बनाया. 

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल ( 80) ने शुरुआती 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़ दिए. 

विराट कोहली (117) ने वनडे क्रिकेट इत‍िहास का 50 शतक जड़ा. इस तरह वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ख‍िलाड़ी बन गए. 

वहीं श्रेयस अय्यर (105)  ने भी तूफानी शतक जड़ा. अय्यर के शतक पर रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था. 

इस दौरान सोशल मीडिया फैन्स ने जमकर रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया. कई लोगों ने रोह‍ित के इस वीड‍ियो पर फनी कमेंट किए. 

कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में यहां तक कह दिया कि कौन सा नशा किया है. इस पर एक यूजर ने कहा कि नशा नहीं है, वो श्रेयस की नकल कर रहे हैं.