20 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
IPL टीम की मालकिन काव्या मारन की दीवानगी, अफ्रीका में मिला शादी का प्रपोजल
Photo: Social Media
IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ काव्या मारन सोशल मीडिया सेंसेशन हैं
Photo: Social Media
काव्या इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग में छाई हुई हैं, जहां उनकी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने पर्ल रॉयल्स को हराया
Photo: Social Media
इसी मैच के दौरान काव्या मारन अचानक से सुर्खियों में आ गईं. यह मैच देखने का नहीं, बल्कि कोई दूसरा ही मामला रहा
Photo: Social Media
दरअसल, मैच के दौरान स्टैंड में बैठे एक दर्शक ने अपने अलग ही अंदाज में काव्या को शादी का प्रपोजल दे डाला
Photo: Social Media
इस दर्शक के हाथ में एक प्लेकार्ड था, जिस पर दिल की इमोजी के साथ लिखा था- काव्या मारन मुझसे शादी करोगी?
Photo: Social Media
इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ. कमेंटेटर्स ने भी इस प्रपोजल को पढ़ा और मैसेज फैन्स तक पहुंचाया
Photo: Social Media
काव्या मारन मशहूर उद्योगपति कलानिधि मारन की बेटी हैं. कलानिधि सन ग्रुप के संस्थापक और बड़े बिजनेसमैन हैं.
Photo: Social Media
कलानिधि कई टीवी चैनलों, एफएम रेडियो स्टेशनों, डीटीएच सेवाओं और एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं.
Photo: Social Media
काव्या ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध 'लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से एमबीए किया हुआ है.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!