20 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

IPL टीम की मालकिन काव्या मारन की दीवानगी, अफ्रीका में मिला शादी का प्रपोजल

Photo: Social Media

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ काव्या मारन सोशल मीडिया सेंसेशन हैं

Photo: Social Media

काव्या इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग में छाई हुई हैं, जहां उनकी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने पर्ल रॉयल्स को हराया

Photo: Social Media

इसी मैच के दौरान काव्या मारन अचानक से सुर्खियों में आ गईं. यह मैच देखने का नहीं, बल्कि कोई दूसरा ही मामला रहा

Photo: Social Media

दरअसल, मैच के दौरान स्टैंड में बैठे एक दर्शक ने अपने अलग ही अंदाज में काव्या को शादी का प्रपोजल दे डाला

Photo: Social Media

इस दर्शक के हाथ में एक प्लेकार्ड था, जिस पर दिल की इमोजी के साथ लिखा था- काव्या मारन मुझसे शादी करोगी?

Photo: Social Media

इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ. कमेंटेटर्स ने भी इस प्रपोजल को पढ़ा और मैसेज फैन्स तक पहुंचाया

Photo: Social Media

काव्या मारन मशहूर उद्योगपति कलानिधि मारन की बेटी हैं. कलानिधि सन ग्रुप के संस्थापक और बड़े बिजनेसमैन हैं.

Photo: Social Media

कलानिधि कई टीवी चैनलों, एफएम रेडियो स्टेशनों, डीटीएच सेवाओं और एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं.

Photo: Social Media

काव्या ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध 'लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से एमबीए किया हुआ है.