SRH के IPL फाइनल में पहुंचने पर नाचने लगीं काव्या, VIDEO वायरल

25 May 2024

Credit: JIO, IPL, BCCI

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 के क्वाल‍िफायर 2 मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया. 

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हुए इस मैच में सन राइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो प्लेयर ऑफ द मैच शाहबाज अहमद (3 विकेट और 18 रन) रहे. 

इस तरह SRH को अब 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से फाइनल खेलने का टिकट मिल गया है. आईपीएल फाइनल चेन्नई में ही होगा. 

वहीं इस मैच को जीतने के बाद SRH की CEO काव्या मारन की खुशी देखने लायक थी. वह मैच जीतने के बाद नाचने लगीं. 

कुल मिलाकर काव्या के चेहरे की खुशी देखने लायक थी, उन्होंने मैच जीतने के तुरंत बाद हाथ उठाए जश्न मनाया.

वैसे जब सनराइजर्स हैदराबाद की पहली पारी चल रही और शुरुआती विकेट गिरे तो काव्या काफी उदास भी हो गई थीं. 

 काव्या के साथ खास बात यह है कि वह हर मैच में अपनी टीम का समर्थन करने के लिए जाती है. 

21 मई को क्वाल‍िफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जब SRH को हार मिली थी तो काव्या काफी उदास हो गई थीं. 

लेकिन 24 मई को हुए मुकाबले के बाद काव्या के चेहरे पर खुशी एक बार फ‍िर लौट आई है.