काव्या का दिल SRH की हार पर टूटा, अंपायर के इस निर्णय पर भड़कीं  

22 May 2024 

Credit: IPL, BCCI, JIO, Star Sports

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 21 मई को क्वाल‍िफायर 1 मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद को परास्त कर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता ने 38 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की. 

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर CEO काव्या मारन उदास हो गईं, उनके चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर दिखी. 

वहीं इस मैच के दौरान जब केकेआर के सुनील नरेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनको अंपायर ने DRS (ड‍िसीजन रिव्यू सिस्टम) के बाद नॉट आउट दिया. 

काव्या को यह देख सच में विश्वास नहीं हुआ कि कि गेंद लेग-स्टंप के बाहर पिच हुई और सुनील नरेन को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. 

यह वाकया तीसरे ओवर में हुआ जब भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. काव्या सच में यकीन नहीं कर पाईं कि ऐसा कैसे हो गया. 

बहरहाल, इस मैच में हार के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी क्वाल‍िफायर 2 खेलने का मौका है. 

जहां उसका मुकाबला आज  (22 मई) होने वाले एल‍िम‍िनेटर मुकाबले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विजेता से होगा. क्वाल‍िफायर 2 मैच 24 मई को होना है.