19 April 2023
By: Aajtak Sports
काव्या की मायूसी से फैन्स भी निराश... खुशी से झूम उठीं रोहित की पत्नीं
Getty and IPL
IPL 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेला गया
Getty and IPL
मुंबई ने 14 रनों से मैच अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई. जबकि हैदराबाद की 5 मैचों में तीसरी हार रही
Getty and IPL
इस मैच के दौरान दर्शकों के बीच बैठे दोनों टीम के सपोटर्स में कहीं खुशी, तो कहीं निराशा देखने को मिली
Getty and IPL
जब मुंबई के विकेट गिर रहे थे, तब सनराइजर्स टीम की मालकिन काव्या मारन बेहद खुश नजर आईं
Getty and IPL
जबकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका और सूर्यकुमार की पत्नी देविशा को उदास देखा गया
Getty and IPL
मगर जब मुंबई मैच जीती, तो रीतिका और देविशा खुशी के मारे झूम उठीं. उनका ये रिएक्शन वायरल हो रहा है.
Getty and IPL
दूसरी ओर काव्या बेहद निराश नजर आईं. उनकी ये उदासी देख सोशल मीडिया पर फैन्स भी काफी मायूस हुए
Getty and IPL
बता दें कि काव्या सनराइजर्स के हर मैच में मौजूद रहती हैं और उनके हर तरह के रिएक्शन वायरल होते रहते हैं
Getty and IPL
IPL 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेला गया
ये भी देखें
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला
'इंडिया चा राजा, भारत माता की जय...', वतन वापसी पर रोहित-पंड्या का सबसे खास स्वागत