08 April 2023
By: Aajtak Sports
IPL: खुशी से झूम और चिल्ला उठीं काव्या मारन... SRH की मालकिन का वीडियो वायरल
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच हुआ
Getty, IPL and Social Media
शुक्रवार को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
Getty, IPL and Social Media
मैच के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे, जिन्होंने 23 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली और 3 अहम विकेट भी अपने नाम किया
Getty, IPL and Social Media
मैच के दौरान हैदराबाद टीम की मालकिन (CEO) काव्या मारन को एक अलग ही मस्त मूड में देखा गया
Getty, IPL and Social Media
काव्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो विकेट मिलने की खुशी में झूमते और उछलते दिख रही हैं
Getty, IPL and Social Media
हैदराबाद टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 121 रन बनाए. जवाब में लखनऊ टीम ने 127 रन बनाकर मैच जीत लिया.
Getty, IPL and Social Media
लखनऊ टीम को 35 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. इस पर काव्या इतनी खुश हुईं कि चिल्ला ही पड़ीं
Getty, IPL and Social Media
काव्या हर मैच में टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. उनके वीडियो-फोटोज भी काफी वायरल होते हैं.
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब