कोहली का छक्का देख काव्या मारन की हालत खराब, रिएक्शन वायरल
By Aajtak
IPL and Social Media
IPL 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया.
इस मुकाबले दो सेंचुरी लगीं. पहले हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया.
फिर विराट कोहली ने शतक जड़कर आरसीबी टीम को जीत दिलाई और प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा.
इसी बीच हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन ट्रेंड में आ गईं. इसका कारण उनका उदास वाला रिएक्शन है.
मैच में जब क्लासेन ने शतक जड़ा, तब काव्या एकदम निशब्द नजर आईं. उनका फोटो भी काफी वायरल हुआ.
इसके बाद कोहली ने अपनी पारी में एक लंबा छक्का लगाया, तब भी स्टैंड में बैठीं काव्या की हालत खराब नजर आई
काव्या लगभग हर एक मैच में हैदराबाद टीम को सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहती हैं और उनके रिएक्शन वायरल होते हैं.
ये भी देखें
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न
श्रेयस ने छोड़ा रचिन का कैच, हैरान रह गईं विराट की वाइफ अनुष्का, VIDEO