7 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है.
इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. लिस्ट में कुल 1,224 अनकैप्ड, 320 कैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 क्रिकेटर हैं. सूची में 48 कैप्ड भारतीय भी शामिल हैं.
इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाइजी की CEO काव्या मारन दमदार खिलाड़ी खरीदना चाहेंगी. मगर वो भूलकर भी ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर पर दांव नहीं लगाएंगी.
हैदराबाद ने कप्तान पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी को रिटेन किया है. इस फ्रेंचाइजी के पर्स में अब भी 45 करोड़ रुपये बाकी हैं.
बता दें कि वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद टीम को 2016 में चैम्पियन बनाया था. मगर 2021 सीजन के बीच ही वॉर्नर और SRH फ्रेंचाइजी के बीच जमकर विवाद हुआ था.
खराब फॉर्म का हवाला देकर हैदराबाद ने बीच सीजन में ही वॉर्नर से कप्तानी छीनकर केन विलियमसन को दे दी थी. इसके अलावा टीम से भी बाहर कर दिया था.
सीजन के बाद वॉर्नर ने अपनी नाराजगी जताई थी. उन्हें काफी बुरा भी लगा था. वॉर्नर ने कहा था कि फैसला लेने से पहले मुझसे बात करनी थी. मैं उन्हें कोई काटने वाला नहीं था.
इसके बाद 2022 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर को खरीदा था. मगर अब वो नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. ऐसे में SRH फ्रेंचाइजी उन पर दांव नहीं लगाना चाहेगी.