24 May 2024
BCCI, PTI, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन से ठीक पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन यानी CEO काव्या मारन ने एक दांव चला था.
यह दांव ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदना था. जो नीलामी के बाद से अब तक काफी सुर्खियों में रहा.
फिर काव्या ने अपनी हैदराबाद टीम की कप्तानी भी कमिंस को सौंप दी. इस फैसले को लेकर कुछ ने काव्या को ट्रोल किया, जबकि कुछ ने तारीफ भी की.
वीडियो...
मगर अब कमिंस ने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाकर काव्या के दांव को सही साबित कर दिया. हैदराबाद ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-2 में जगह बनाई थी.
हालांकि हैदराबाद टीम को क्वालिफायर-1 में हार झेलनी पड़ी, लेकिन उसके पास अब भी क्वालिफायर-2 और फाइनल जीतकर खिताब कब्जाने का मौका है.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच क्वालिफायर-2 आज (24 मई) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.
हैदराबाद टीम के पास यह क्वालिफायर-2 जीतने के बाद फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर खिताब पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है.