28 MAR 2025
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की.
Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शार्दुल ठाकुर रहे, चार विकेट के शानदार प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) ने शानदार पारियां खेलीं.
LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए एसआरएच को नौ विकेट पर 190 रन ही बनाने दिए और 23 गेंद रहते टारगेट हासिल कर लिया.
इस मैच के दौरान राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद रही काव्या मारन अपनी टीम SRH की हालत पर निराशा दिखी.
वह मैच के दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन पर इस कदर हताश हुईं कि उन्होंने सिर पकड़ लिया. ऐसे कई फोटोज वायरल हैं.
एक फोटो में तो काव्या ने टीम की हालत देख अपने दांत ही भींच लिए.
VIDEO
वैसे काव्या सनराइजर्स हैदराबाद का कई मौकों पर सपोर्ट करने जाती हैं, वह मैच के दौरान इमोशनल हो जाती हैं.
आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से जब हैदराबाद को हारी तो थी बिलख पड़ी थीं.
VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन हैं, लेकिन टीम की मालिक (Owner) सन ग्रुप है, जो उनके पिता कलानिधि मारन हैं.