IPL की मिस्ट्री गर्ल, ऑक्शन में क्यों हो गई ट्रोल?
IPL 2023 के लिए कोच्चि में नीलामी हुई, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की सीईओ काव्या मारन छाई रहीं.
हर बार आईपीएल के दौरान काव्या सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
सनराइजर्स ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ और मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ में खरीदा. जिस पर काव्या को जमकर ट्रोल हुईं.
उन्होंने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरी क्लासेन को 5.25 करोड़ रुपये और विवरांत शर्मा को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा.
ऑक्शन में शुरुआत से ही काव्या और उनकी फ्रेंचाइजी छाई रही. उन्होंने जमकर पैसा लुटाया और मनमुताबिक खिलाड़ी खरीदे.
यूजर्स ने ट्विटर पर मारन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने कहा, 'काव्या ने दो खिलाड़ियों के लिए 22 करोड़ खर्च कर दिए.'
काव्या मशहूर उद्योगपति कलानिधि मारन की बेटी हैं. कलानिधि सन ग्रुप के संस्थापक हैं. काव्या बहुत अच्छी स्कॉलर भी रही हैं.
सोशल मीडिया सेंसेशन काव्या ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध 'लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से एमबीए किया है.