14 NOV 2024
Credit: AP, BCCI
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क हुआ.
भारत ने चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच को 11 रनों से तरीके से जीता. इस हाई-स्कोरिंग मैच में भारत ने 219 रनों का बचाव किया.
इस मैच में अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने 17 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली, और लगभग मैच पलट दिया था.
जानसेन 16 गेंदों पर सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.
अफ्रीका के लिए सबसे तेज फिफ्टी क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंदों पर जमाई थी. यह फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च 2023 में सेंचुरियन में ही आई थी.
खास बात यह है कि मार्को जानसेन आईपीएल के 2022 के 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम में थे. जिन्हें रिलीज कर दिया गया है. 2021 सीजन में जानसेन मुंबई की टीम से खेले थे.
वैसे SRH टीम की CEO काव्या मारन इस बात से जरूर उदास होंगी क्योंकि जानसेन इन दिनों फॉर्म में हैं.
SRH ने IPL 2025 के लिए पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, नीतीश रेड्डी और अभिषेक शर्मा को रिटेन किया.
जानसेन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 21 मैचों में 715 रन बनाए हैं और 20 विकेट लिए हैं.
जानसेन ने SRH की ओर से 3 सीजन के 19 मैचों में 670 रन और 18 विकेट लिए हैं.
मार्को को IPL में साल 2020 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. फिर साल 2022 में उनको SRH ने 4.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.