भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 दो उलटफेर के साथ काफी रोमांचक होता जा रहा है.
17 अक्टूबर को ही नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया. यह टूर्नामेंट का दूसरा बड़ा उलटफेर रहा.
साउथ अफ्रीका के लिए स्पिन ऑलराउंडर केशव महाराज ने 40 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई थी, पर मैच नहीं जिता सके.
इसी दौरान केशव के कुछ वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके बैट पर 'ओम' लिखा दिखाई दे रहा है.
बता दें कि यह कोई नई बात नहीं है. भारतीय मूल के केशव काफी धार्मिक हैं और वो भगवान हनुमान जी के बड़े भक्त हैं.
अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल चुके केशव कई बार सोशल मीडिया पर 'जय श्री राम' की पोस्ट भी शेयर कर चुके हैं.
एक इंटरव्यू में केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने बताया था कि उनके पूर्वज उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे.
केशव के पिता आत्मानंद भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं. वह घरेलू क्रिकेट में विकेटकीपर थे. हालांकि इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला.