भारतीय टीम के सामने होगा ये 'रामभक्त' खिलाड़ी... अफ्रीका को जिताने में लगाएगा जोर

29 June 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच आज (29 जून) बारबाडोस में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) के फाइनल में पहुंची और उसके पास खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है.

इस मैच में भारतीय टीम की टक्कर रामभक्त केशव महाराज से होने वाली है. स्टार स्पिनर केशव को अफ्रीका की प्लेइंग-11 में मौका मिलने की पूरी संभावना है.

भारतीय मूल के केशव भगवान राम और हनुमान जी के बड़े भक्त हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम बायो में भी 'जय श्री राम, जय श्री हनुमान' लिखा है.

केशव का भारत के साथ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गहरा कनेक्शन है. केशव के पिता आत्मानंद ने बताया था कि उनके पूर्वज सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे.

केशव के पूर्वज 1874 में अच्छी नौकरी की तलाश में भारत से डरबन आ गए थे. अफ्रीका में रहकर भी केशव और उनका परिवार सभी हिंदू त्योहार मनाते हैं.

केशव महाराज पिछले साल अक्टूबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने आए थे. तब उन्होंने बैट पर 'ओम' लिखकर मैच खेले थे. उनको फोटोज भी वायरल हुए थे.