अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार (22 जनवरी) को होगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली समेत कई क्रिकेटर्स को समारोह का न्योता भी दिया गया है.
मगर इसी बीच साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार क्रिकेटर केशव महाराज ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है.
केशव खुद रामभक्त हैं और वो अपने बैट पर ऊं लिखकर खेलते हैं. अपनी पोस्ट में भी कई बार केशव जय श्री राम लिखते हैं.
इस बीच स्टार स्पिनर केशव महाराज ने वीडियो मैसेज के जरिए अपने देश की ओर से भारतीयों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी हैं.
केशव हाल ही में कहा था कि वो SA20 लीग के कारण प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन बाद में कभी अयोध्या जरूर आएंगे.