टीम इंडिया का कोच बनना चाहता है ये दिग्गज, लगाया था रनों का अंबार

16 JAN 2025

Credit: Getty/BCCI/X

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य की तलाश में है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है. 

हालांकि अभी तक इसकी कोई आध‍िकार‍िक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच चर्चा से पता चलता है कि सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है. 

अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय टीम के बैटिंग कोच बनने में दिलचस्पी दिखाई है. पीटरसन ने कहा कि वो उपलब्ध हैं.

पीटरसन का पोस्ट

44 साल के केविन पीटरसन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाले क्रिकेटर हैं. 

खास बात यह है कि भारतीय फैन्स के नाम वह अक्सर हिंदी में वह ट्वीट करते हैं. पीटरसन ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 

पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया. पीटरसन के नाम टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से 8,181 रन दर्ज हैं. 

वहीं वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 40.73 की औसत से 4,440 और टी 20 इंटरनेशनल में 37.93 की एवरेज से 1,176 रन बनाए.

वर्तमान में भारत के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्ड‍िंग कोच) शामिल हैं.