9 Sep 2024
Credit: BCCI/Getty/PTI
दलीप ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में इंडिया-B ने इंडिया-A को 76 रनों से हरा दिया.
बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया-A को 275 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह दूसरी पारी में 198 रन ही बना सकी.
इस मुकाबले के चौथे एवं आखिरी दिन (8 सितंबर) ऋषभ पंत और कुलदीप यादव भी सु्र्खियों में रहे. कुलदीप इंडिया-A और पंत इंडिया-B के लिए खेल रहे थे.
जब कुलदीप दूसरी पारी में बैटिंग कर रहे थे तो ऋषभ पंत ने उन्हें स्लेज करने की कोशिश की.
पंत ने कहा कि सब फील्डर्स आगे आ जाओ और इसे आखिरी गेंद पर सिंगल नहीं लेने देना.
कुलदीप ने कहा कि वो सिंगल नहीं लेंगे. इस पर पंत ने कुलदीप से कहा, 'खा मां कसम नहीं लेगा.'
दिलचस्प बात यह है कि कुलदीप उस 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल नहीं ले पाए.