कीरोन पोलार्ड का शुमार टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में होता है. पोलार्ड अब भी फ्रेंचाइजी आधारित टी20 क्रिकेट में एक्टिव हैं.
अब कीरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पोलार्ड को साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दूसरे सीजन के लिए मुंबई इंडियंस केपटाउन का कप्तान बनाया गया है.
राशिद खान इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका टी20 लीग में नहीं खेल पाएंगे, इसी कारण पोलार्ड को कप्तानी का जिम्मा मिला है.
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस केपटाउन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वह 10 मैचों में तीन जीत के साथ अंतिम पायदान पर रही थी.
उधर वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर निकोलस पूरन यूएई की इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स का नेतृत्व करेंगे.
SA20 में MI केप टाउन अपने अभियान की शुरुआत 11 जनवरी को डरबन सुपर जाइंट्स के खिलाफ करेगी. वहीं इंटरनेशनल टी20 लीग में मुंबई एमिरेट्स अपना पहला मुकाबला 20 जनवरी को दुबई कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.
MI केप टाउन टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), कगिसो रबाडा , डी. ब्रेविस, सैम करन, एल. लिविंगस्टोन, टॉम बेंटन, रस्सी वैन डर डुसेन, डेलानो पोटगीटर, रयान रिकेल्टन, जॉर्ज लिंडे, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, डी. जानसेन, ओली स्टोन, ग्रांट रोलोफसेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस बेंजामिन, नीलन वैन हीरडेन, थॉमस काबर, कॉनर एस्टरहुइजेन.
MI एमिरेट्स टीम: अकील हुसैन, अंबति रायडू, आंद्रे फ्लेचर, कोरी एंडरसन, डैनियल मूसली, ड्वेन ब्रावो, फजलहक फारूकी, जॉर्डन थॉम्पसन, के. पोलार्ड, के. परेरा, मैककेनी क्लार्क, मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन (कप्तान), नोस्टश केनजिगे, ओडियन स्मिथ, ट्रेंट बोल्ट, विजयकांत व्यासकांत, वकार सलामखिल, विल स्मीड, जहूर खान.