11 AUG 2024
Credit: Social Media, The Hundred
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने अपनी बल्लेबाजी से अफगानी गेंदबाज राशिद खान की बखिया उधेड़कर रख दी.
'हंड्रेड 2024' के 10 अगस्त को हुए इस मुकाबले में पोलार्ड साउदर्न ब्रेव (मेन) की टीम की ओर से खेल रहे थे.
वहीं इसी मुकाबले में 25 साल के राशिद खान ट्रेंट रॉकेट्स (मेन) टीम का नेतृत्व कर रहे थे.
इसी मैच में 81 से लेकर 85 गेंदों के बीच पोलार्ड ने राशिद खान की पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर गदर काट दिया.
देखें लगातार 5 छक्के वाला कंपलीट वीडियो
राशिद की ट्रेंट रॉकेट्स ने इस मुकाबले में 100 गेंदों में 126/8 का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में साउदर्न ब्रेव ने 99 गेंदों में ही यह टारगेट हासिल कर लिया 127/8. 37 साल के पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रनों की आतिशी पारी खेली.
हंड्रेड 100 गेंदों का क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें इंग्लैंड और वेल्स के प्रमुख शहरों की टीमें शामिल होती हैं.
इसका संचालन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा किया जाता है, यह टूर्नामेंट 2021 में पहली बार हुआ.