3 Mar 2024
Credit: Getty & Social Media
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती कर दी है.
स्टार प्लेयर पोलार्ड हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स टीम के लिए खेल रहे थे.
पोलार्ड पीएसएल को छोड़कर भारत आ गए हैं. वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग प्रोग्राम में शामिल हुए हैं.
पोलार्ड ने 29 फरवरी को ही कराची किंग्स के लिए मैच खेला था. इस मैच में कराची को क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने हराया था.
इस मैच के बाद पोलार्ड अगले दिन यानी 1 मार्च की देर शाम गुजरात के जामनगर पहुंच गए. यहीं अनंत की शादी हो रही है.
इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन को भी बुलाया है.
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कहा- पोलार्ड PSL छोड़कर अनंत की शादी के लिए भारत पहुंचे. क्या कभी कोई खिलाड़ी IPL छोड़कर पाकिस्तान जाएगा?